गोविंदपुर : विवेक विद्यालय के प्रिंसिपल व स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ उपायुक्त से शिकायतजमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रिंसिपल और स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ शिक्षिकाओं ने आज उपायुक्त से मुलाकात कर स्कूल के प्राचार्य और डायरेक्टर पर परेशान करने और वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। इन शिक्षकों का आरोप है कि विवेक विद्यालय के संचालक टीचरों के साथ गलत व्यवहार करते हैं इतना ही नहीं आधा दर्जन टीचर को स्कूल से हटा दिया गया जो टीचर गलत के खिलाफ आवाज उठाती हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
इतना ही नहीं 6 माह का वेतन भी नहीं दिया जाता है। उधर नाराज सभी शिक्षिका आज उपायुक्त से मुलाकात कर विवेक विद्यालय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। और बकाया वेतन दिलाने की सिफारिश की है।
Advertisements