आदित्यपुर : श्री राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब रोड नंबर 13 आदित्यपुर के द्वारा भव्य पंडाल हर साल की तरह इस साल भी बनाया गया है. कमिटी के अमृत सिंह ने बताया कि ये पूजा समिति 2016 से लगातर करते आ रही है. कमिटी के द्वारा 3 दिनो तक कॉलोनी के लोगो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम से कॉलोनी के लोगो और बच्चों में काफी उत्साह और भक्ति का माहौल रहता है. पूजा को सफल बनाने में अमृत सिंह, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, निखिल लाला, अंकित कृष्ण, ऋषि, पीयूष, दीपक, मोंटी अथवा भोनू का सराहनीय योगदान रहता है।
Advertisements