जमशेदपुर : लक्ष्मी नर्सिंग होम के सौजन्य से लक्ष्मी नर्सिंग होम के प्रोपराइटर जय प्रकाश सिंह और उनकी टीम के द्वारा नूतनडीह, लुपुगडीह, हूरलुंग छठ घाट पर मेडिकल जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में छठवर्तधारियों और आने वाले लोगो के लिए मेडिकल की व्यवस्था की गई थी. इस जांच शिविर में जिनको हल्की फुल्की चोट आई उनको मेडिकल सुविधा पहुंचाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह, एसके सिंह, मोहमद आलम, राजेश कर्मकार, सिस्टर पुतुल, पदमनी नायक, रेवती, माला महतो, सरोती आदि मौजूद थे।
Advertisements
