जमशेदपुर : सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक संस्था “पी. एस. एस. एम. पी. ऐस्ट्रो, एक कदम कामयाबी की ओर” के सौजन्य से झारखंड के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, कर्मकांडी व कथावाचक पंडित श्री मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में आज 25 भक्तों का समूह शालीमार भुज एक्सप्रेस से उज्जैन के लिए रवाना हुआ। जहाँ उज्जैन में श्री महाकाल, श्री ओंकारश्वर, श्री नर्मदा तीर्थ स्नान, क्षिप्रा स्नान, श्री भैरव दर्शन, माता हरसिद्धि दर्शन आदि होंगे।
इस जत्थे में धनंजय वर्मा, कमलेश राय, मारकंडे मिश्रा, प्रीति पाठक अनिमेष पाठक, मनमय पाठक, अनुराधा वर्मा, रानी राय आदि भक्त शामिल हैं। पंडित मृत्युंजय पाठ द्वारा एवं स्थानीय वैदिक ब्राह्मणों द्वारा जग कल्याण के लिए विशेष पूजन, कालसर्प दोष निवारण, मृत्युंजय हवन आदि आयोजन किया जाएगा और सभी भक्तों का 24 मई को टाटानगर वापसी होगा।
Advertisements