जमशेदपुर : उत्तर-पश्चिम से चल रही गरम हवा ने जमशेदपुर समेत राज्य के लोगों को परेशान कर दिया है. झुलसा रही गरमी।से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में रविवार से सीवियर हीट वेव (भीषण लू) चलने की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, बोकारो, देवघर, गोडा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में 29, 30 अप्रैल तथा एक मई को लू चलेगी और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. रांची सहित खुंटी, रामगढ़, गढ़वा, पलामू जिला में भी लू चलेगी।
मौसम विभाग न इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 38 डिग्री सेल्सियस अधिक था. 29 अप्रैल को शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक तक जाने की उम्मीद है, शनिवार की सुबह आठ बजे से ही।धूप के तेवर कड़े थे. तपिश के कारण दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया. शाम साढ़े पांच बजे तक गर्म हवाएं चली, शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम था. हवा में आता की अधिकतम मात्रा 38 प्रतिशत और न्यूनतम मात्रा 30 प्रतिशत रही. शहर के लोगों को अगले एक सप्ताह तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
Advertisements