जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगभग आधे घंटे की आंधी तूफान के साथ-साथ झमाझम बारिश ने शहर को माने तो कुछ देर के लिए लॉक सा करकर रख दिया. शहर के कई क्षेत्रों में बड़ा से बड़ा वृक्ष उखड़ गया. तो कही किसी का दुकान उड़ गया तो कही रोड़ जाम का भी नजारा इस अंधी बारिश ने दिखाया. बताया जा रहा है कि इस तेज आंधी बारिश में कुल तीन लोग की घायल होने और एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर है. मृतक गोलमुरी निवासी हैं जो एक ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाने का काम करते थे. उनके मृत्यु से उनके घरवालों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वही दूसरी तरफ कई सड़को पर बिजली के तार टूटे दिखाई दिए. इस दौरान जुस्को की टीम सड़क पर सड़क जाम हटाने से लेकर अन्य कार्यों में लगी दिखाई दी।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

