जमशेदपुर : अहले सुबह लगभग 6:00 बजे कांड्रा रोड आस्था लॉज के पास आगे जा रही एक कार को हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे गिद्दीबेड़ा निवासी लरविंदर मारडी का कार बूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और हाइवा चालक अपना वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। घटना के कारण सड़क पर परिचालन बूरी तरह काफ़ी देर तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कांड्रा थाना को दी जिसके बाद मौके स्थल पर पुलिस पहुंचकर वाहनों को जब्त किया और सड़क पर परिचालन पुन: सुचारू हुआ।
Advertisements