जमशेदपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर, जो भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं, पर की गई अपमानजनक टिप्पणी न केवल उनके प्रति असम्मान है, बल्कि यह हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर भी प्रहार है।
कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि बाबा साहब द्वारा सामाजिक समानता और भाईचारे के लिए किए गए संघर्ष का भी अपमान है।
देबाशीष घोष ने जोर देते हुए कहा, “गृहमंत्री अमित शाह को इस बयान के लिए तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। माफी मांगकर ही उन लाखों लोगों के सम्मान को बहाल किया जा सकता है, जो बाबा साहब के आदर्शों और विचारधारा में विश्वास रखते हैं।”
घोष ने कहा, “हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां हर नागरिक का सम्मान अनिवार्य है। बाबा साहब के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। ऐसे में इस तरह का बयान न केवल उनके अनुयायियों बल्कि पूरे भारत के लिए अस्वीकार्य है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा देश उम्मीद करता है कि गृहमंत्री अपनी भूल को स्वीकार करेंगे और माफी मांगकर संविधान निर्माता और उनके आदर्शों का सम्मान करेंगे।