जमशेदपुर : हॉट स्ट्रिप मिल जे.डी.सी के द्वारा एवम टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से त्रैमासिक स्वयंसेवा कार्यक्रम के तहत राजकीय आदिवासी +2 उच्च विद्यालय सीतारामडेरा, जमशेदपुर का दौरा किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को टाटा स्टिल के बारे मे जानकारी दी गयी तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया. प्रोत्साहन हेतु बच्चों के बीच एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार एवं उपहार वितरण किया गया जिसका बच्चों ने काफ़ी आनंद उठाया।

कार्यक्रम में हॉट स्ट्रिप मिल टीम की ओर से जे.डी.सी सदस्य विजयेंन्द्र चौधरी, चारु कुललर, अमित सिंह, अमनदीप, बलिराम सिंह, चंद्रशेखर ठाकुर, अभिनन्दन सिंह, मोहन सिंह, सूर्यकांत सिंह एवं कुमार श्रीवत्स उपस्थित थे।