जमशेदपुर : मानगो डिमना चौक में रविवार को आयोजित समारोह में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में किए जा रहे विकास कार्य से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नारायण श्रीवास्तव एवं चंदन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी युवाओं को फूलों का माला पहनकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.सदस्यता प्राप्त करने के बाद इन युवाओं का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य से प्रभावित होकर हम सभी लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी ने कहा है कि धीरे-धीरे अब युवाओं की रुझान कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ती जा रही है. युवा अब कांग्रेस के साथ जुड़ते जा रहे हैं. इन युवाओं के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी.इस दौरान मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह, उत्तम मंडल, नीतीश पोद्दार, अखिलेश सिंह, बलबंत सिंह, बलजीत सिंह, उपाध्याय, मोहन सिंह, चंदन सिंह, प्रकाश मुखर्जी, राकेश दास, चिंटू मंडल, टार्जन पॉल, सोनू उपाध्याय, गोपाल यादव, कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में नारायण श्रीवास्तव, चंदन सिंह, सोशल हांसदा, तनु उड़ाव, अविनाश सिंह, दीपक तिवारी, नितेश यादव, अमित सिंह, मान सिंह, अमन राय, मोहन कर्मकार, दीपू प्रसाद, प्रमोद महतो, आकाश सिंह, विकास सिंह, विशाल दास, श्यामकांत शर्मा, कृष्ण कावट, आयुष मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, उमेश बोस वीर सिंह, सूरज, निलेश, अभीनाश, पवन बोरा, जयदेव गोराई, आशीष श्रीवास्तव, कल्लू महतो, राहुल कुमार, किशन केवटअशोक साहू, मुन्ना शर्मा, विकास यादव, मानस यादव, रितेश यादव, अभिषेक सिंह, विकास यादव, प्रथम कुमार, गोलू सिंह, राम महतो, श्याम महतो,गारंग गोराई, दीपक सिंह, लक्ष्मीकांत, तुलसी कश्यप ,ऋषभ कॉल, वीर सिंह,समेत अन्य शामिल हैं।
Advertisements