जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन द्वारा दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है लेकिन अभी तक प्रशासन के तरफ से कोई भी वार्ता के लिए नहीं पहल किया गया है। यूनियन के सभी सदस्य आज इंतजार करेंगे की प्रशासन या सरकार के प्रतिनिधि हम लोगों से वार्ता करें यदि ऐसा नहीं होता है तो कल से हम लोग जमशेदपुर में चलने वाले समस्त व्यवसायिक वाहनों का चक्का जाम करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। हम लोगों को प्रशासन और सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हमारी जो मांगे हैं सरकार अपनी टैक्स कम करें जिससे कि सरकार को भी राजस्व का लाभ मिल सके।
सरकार या जिला प्रशासन को यह सोचना चाहिए कि क्यों सारे व्यवसायिक वाहन दूसरे राज्यों में जाकर पंजीकरण कराते हैं यदि इस असमानता को समाप्त कर दिया जाएगा तो सभी लोग स्वेच्छा से झारखंड में ही अपना गाड़ियों का पंजीकरण कराना शुरू करेंगे जिससे कि सरकार को राजस्व का एक बहुत बड़ा हिस्सा सरकार को प्राप्त होगा। इस बात पर यूनियन के सभी सदस्य एकमत है कि अब लड़ाई आर-पार की ही करनी होगी इसलिए हम लोग शहर के समस्त व्यवसायिक वाहन के मालिकों से अनुरोध करते हैं हुए हमारा साथ दें जिससे कि गाड़ी मालिकों को हो रहे नाइंसाफी को खत्म किया जा सके।