जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय जूना अखाड़ा के किन्नर अखाड़ा की प्रतिष्ठित महंत कालकानंद गिरी ने पहलगाम में हिंदू सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इसे मानवता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यह केवल एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता को चुनौती देने का दुस्साहस किया है. जिसका परिणाम उनको इससे भी बुरा भुगतना होगा. श्री गिरी ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित इन हमलों पर तुरंत और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री गिरी ने कहा कि हमें विश्वास है कि विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दूरदर्शी और आक्रामक नीति. इसका लार्जर और मुंहतोड़ जवाब देंगे. जब केंद्र में भाजपा की सरकार है तो जवाब भी उसी स्तर का होना चाहिए।

















