जमशेदपुर : मानगो के जवाहरनगर में आज़ाद समाज पार्टी (का०) के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन हुआ, इस अवसर पर इफ्तार का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित हुए, कार्यालय का उदघाटन पूर्वी सिंहभूम ज़िला अध्यक्ष दुर्योधन महतो एवं प्रदेश संगठन सचिव नईम खान के द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जिला अध्य्क्ष दुर्योधन महतो ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी (का०) के संगठन का विस्तार बहुत तेज़ी से पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा के कुशल नेतृत्व में हो रहा है, पूरे प्रदेश के लोग राष्ट्रीय अध्य्क्ष चंद्रशेखर आज़ाद के मिशन को पूरा करने के लिए पूरे जोश के साथ पार्टी की विचारधारा को घर घर तक ले जा रहे हैं, आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में पार्टी पूरी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगी, दुर्योधन महतो ने समस्त शोषित वंचित, कमेरे समाज को एक हो कर लड़ने की बात कही।
इस अवसर पर ज़िला युवा अध्यक्ष मज़हर खान, ज़िला प्रवक्ता सुरजीत सिंह, ज़िला उपाद्यक्ष शमीम अकरम, सरायकेला विधानसभा प्रभारी मुहम्मद इम्तेयजुद्दीन, उपाद्यक्ष मुहम्मद अंसार, जसवेन्द्र सिंह, शहीद रज़ाअली वाहिद, जोगिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, कफील अहमद एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Advertisements