जमशेदपुर : लेक टाउन हुडको दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमिटी के द्वारा साल 2025 का दुर्गा पूजा को लेकर बैठक किया गया. बैठक मैं यह निर्णय लिया गया की हर साल की तरह इस साल भी कुछ अलग और नया किया जाए, तथा नवमी के दिन रात को तरह तरह के अकर्शन वाले खेल प्रतियोगिता किया जाए, हुडको दुर्गा पूजा 1981 से लगातार माँ दुर्गा की पूजा हो रहा है, इस साल 45 साल दुर्गा पूजा होगा, माँ दुर्गा की पूजा झारग्राम के पंडित श्री सुशील बनर्जी करेंगे जो पिछले 40 साल से लगातार पूजा करते आ रहे है।
इस दौरान मुख्य रूप से दुर्गा पूजा कमिटी के चेयरमैन संदीप, अध्यक्ष सूरज, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर – संजीव कुमार मैथि, जनरल सीक्रेटरी – देवेंदर, रितेश ओझा, सुजीत, सुधीर आदि मौजूद थे।
Advertisements
