जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में आदित्यपुर थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय लड़की को राजस्थान में 1.20 लाख रुपये में बेचने के आरोप में पुलिस ने दंपती को हिरासत में लिया. आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि युवती के रिश्तेदारों की शिकायत के बाद दंपती को हिरासत में लिया गया. शिकायत में आरोप लगाया कि दंपति ने युवती को ऋण दिलाने में मदद करने के बहाने राजस्थान बुलाया और बाद में उसे बेच दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़की को लालच दिया था कि इस ऋण को चुकाने के लिए बहुत आसान शर्तें रहेंगी।

थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि हमने मामले की जांच के लिए दंपती को हिरासत में लिया और पीड़िता भी हमारे पास है. जांच के बाद ही हम औपचारिक प्राथमिकी दर्ज करेंगे और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दंपती ने पहले भी किसी अन्य महिला को बेचा है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए दंपती की पहचान पद्मा दास और उसके पति रामू के रूप में हुई है, जो आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बास्को नगर निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, युवती कई दिनों से लापता थी. धीरजगंज स्थित अपने घर लौटने पर उसने अपने परिवार और गांव वालों को बताया कि उसे एक दंपती ने राजस्थान में बेच दिया था. इसके बाद गांव वालों और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।



