जमशेदपुर : पिछले दिनों, अखिल भारतीय खटिक समाज, नई दिल्ली ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और कोल्हान प्रभारी (ओबीसी कांग्रेस) धर्मेन्द्र सोनकर को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि जल्द ही वे तमाम जिलों में संगठन के विस्तार के लिए बैठकें करेंगे। अपने इसी संकल्प को पूरा करते हुए कल धर्मेन्द्र सोनकर ने ब्लॉक नंबर 1, शास्त्रीनगर, कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में अखिल भारतीय खटिक समाज के बैनर तले खटिक समाज की पहली बैठक आयोजित की, जिसमें सेकड़ो लोगों ने भाग लिया।
बैठक में वर्तमान सामाजिक- राजनीतिक-आर्थिक परिदृश्य में खटिक समाज की भागीदारी और आने वाले समय में संभावित सामाजिक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज के प्रबुद्ध लोगों के भाषण के बाद, बतौर प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर ने भी समाज के सामने अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर समाज के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह आर्थिक और शैक्षणिक स्तर पर एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हो और शैक्षणिक मजबूती और आर्थिक हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करना आवश्यक है। धर्मेन्द्र सोनकर ने कहा कि अगर कोई समाज संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करता, शिक्षा का महत्व नहीं समझता या एकता की ताकत को नहीं समझता, तो उस समाज की उन्नति अवरुद्ध हो जाती है।
अखिल भारतीय खटिक समाज के बैनर तले आयोजित जमशेदपुर की इस पहली बैठक में मुख्य रूप से राधेश्याम सोनकर, रामखेलावन सोनकर, दिलीप सोनकर, राजन सोनकर, रतन सोनकर, बृजेश सोनकर महानगर अध्यक्ष, प्रकाश सोनकर ग्रामीण अध्यक्ष, राजेश सोनकर राष्ट्रीय महासचिव, भोला सोनकर संरक्षक, डोमन सोनकर, गुलशन सोनकर, प्रदीप सोनकर, अनिल सोनकर, सचिन सोनकर, पप्पू सोनकर, कैलाश सोनकर, बबलू सोनकर, बक्कू सोनकर जी, आनंद सोनकर, मन्नू सोनकर, पत्ती लाल सोनकर, रामबाबू सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर, विजय सोनकर, पंचम सोनकर, हरेंद्र सोनकर, अमर सोनकर, मन्नू सोनकर, सुनील सोनकर, लक्ष्मण सोनकर, राकेश सोनकर, दीपक सोनकर, सागर सोनकर, सुमित सोनकर, संदीप सोनकर, इंसान सोनकर और कई गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
