जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोहरदा स्थित आस्था ट्विन सिटी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 5 वर्षीय मासूम आदर्श कुमार की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। आदर्श मानगो के कुमरुम बस्ती निवासी मजदूर तपन कुंभकार का पुत्र था। खेलते समय वह गलती से खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू बिरसानगर थाना प्रभारी के साथ रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का विस्तारपूर्वक जायजा लिया और वहीं से जिला परिषद के सहायक अभियंता व उप विकास आयुक्त (डीडीसी) से बात कर मामले की तत्काल जांच के निर्देश देने का आग्रह किया। डीडीसी के निर्देश पर सहायक अभियंता तुरंत मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।


इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने घटना पर दुःख और चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे के बावजूद भी सभी सेप्टिक टैंक अब भी खुले पड़े हैं, जिससे भविष्य में और भी गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने डीडीसी से आग्रह किया कि सभी खुले सेप्टिक टैंकों को तुरंत ढक्कन से ढका जाए। डीडीसी ने इसपर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं।

विधायक पूर्णिमा साहू ने क्षेत्र के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की संवेदना: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने रविवार को बिरसानगर, गाढ़ाबासा तथा नामदा बस्ती क्षेत्रों में जाकर अलग-अलग शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी। विधायक पूर्णिमा साहू ने सबसे पहले भाजयुमो बिरसानगर मंडल अध्यक्ष मनीष पांडेय के बिरसानगर स्थित आवास पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह भाजपा गोलमुरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष धीरज पासवान के गाढ़ाबासा, माहुलबेड़ा चौक स्थित आवास पहुंचीं। उन्होंने उनके स्वर्गीय पिता के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत पुण्यात्मा के शांति की प्रार्थना की। उन्होंने बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क दुर्घटना में दिवंगत 18 वर्षीय शरण सिंह के नामदा बस्ती, नानक नगर स्थित आवास पर भी जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। साथ ही, बर्मामाइंस थाना प्रभारी से फोन पर बात कर मामले में शीघ्र एवं न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अंत में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे नामदा बस्ती निवासी केसरी पहलवान के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



