जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने बुधवार को चाकुलिया व धालभूमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जनसपर्क अभियान चलाया. डिमना रोड मानगो होते हुए वे अपने काफिले के साथ जनसंपर्क के लिए निकले. एनएच-33 से होते हुए सड़क के किनारे स्थित तमाम इलाकों में जनसंपर्क करते हुए और लोगों का भिवादन करते हुए चाकुलिया पहुंचे. यहां चाकुलिया के शहरी इलाकों में जनसंपर्क करते हुए वे चाकुलिया के ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में पहुंचे. इन इलाकों में जनसंपर्क किया और लोंगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने लागों को बताया कि उनका चुनाव निशान ट्रक है और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में यह क्रम संख्या 18 पर है।
उनके काफिले में उनके साथ चल रहे लोग जितेंद्र सिंह के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही साथ जनसंपर्क के दौरान जितेंद्र सिंह जिस भी क्षेत्र में गए वहां के लोगों से मिलने के दौरान वहां की समस्याओं को जाना. उनके साथ चल रहे सहयोगियों में से एक को यह खास हिदायत दी गई थी कि लोगों से बातचीत के दौरान जो भी जनसमस्याएं सामने आ रही हैं उनको क्षेत्रवार सूचीबध करें. चुनाव के बाद इन जनसमस्याओं के समाधान के लिए जोरदार अभियान चलाया जाएगा. जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से उनके साथ बी श्रीनिवास, किशनलाल महतो, शकील अहमद, तौशीफ खान, शंभु सिंह, अशोक सिंह, समीर दास, अभिषेक मिश्रा, करण व योगेश सहित दर्जनों लोग थे।
Advertisements