जमशेदपुर : आजसू पार्टी केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस ने बताया कि कल रात की घटना पर पूरा देश एकजुट है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करती है साथ ही देश प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कौशल क्षमता और उनके देश के प्रति दृढ़ संकल्पित सेवा भावना ने पूरे देश को आकर्षित किया है और यह साबित किया है कि आतंकवाद से लड़ने और उसे खत्म करने में भारत सक्षम है साथ ही देश के सैन्य जवानों पर भी पूरा देश गर्व करता है
इसे भी पढ़ें : OPERATION-SINDOOR : आखिर क्यों रखा गया है इस मिशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’?, जवाब आपके आंखों में आंसू भर देगा, नाम में छिपा है दर्द
पाक का जबाव मोदी स्टाइल देश को पसंद है – कन्हैया सिंह
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से यह बताया कि भारत की नारी सम्मान कैसे किया जाता है और बदला भी कैसे लिया जाता है ,साथ ही जिन्हें मोदी के निर्णय पर शंका था आज भी बधाई दे रहे है यही मोदी स्टाइल है और देश को मोदी स्टाइल को पसंद करता है क्योंकि आज तक के इतिहास में मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य सिर्फ मोदी सरकार ने किया है साथ ही देश के तीनों सैन्य जवान पर गर्व है
भारत ने किया आतंक पर वार स्वागत योग्य है ये प्रहार – अप्पू तिवारी
आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत के आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हिला दिया है और आतंकवाद पर पाक के रवैए के खिलाफ पूरा देश एकजुट है देश के तीनों सैन्य के इस कारवाई पर पूरा भारत गर्व कर रहा है और समयाकुल आतंकवाद पर वार ये मोदी जी के प्रहार स्वागत योग्य है।