जमशेदपुर : श्री राम सेना राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विधायक इरफान अंसारी द्वारा मंदिर में जाकर टीका लगवाना और फिर उसे चंद मिनट में पोंछ देना, ऐसे धर्म की आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने वाले नेताओं को “श्री राम सेना” दो टूक चेतावनी देती है हिंदुत्व से खिलवाड़ कतई बरदाश्त नहीं करेगी. सनातन धर्म सभी का आदर करती है. सनातन धर्म कहता है आप निस्वार्थ आइए आपका स्वागत है. परंतु राजनीति रोटी सेंकने के लिए धर्म का अपमान कतई बरदाश्त नहीं. श्री राम सेना मांग करती है कि इरफान अंसारी इसके लिए माफी मांगे, अन्यथा श्री राम सेना इसका हर मंच पर कड़ा विरोध करेगी।
Advertisements