जमशेदपुर : समेकित जन विकास केंद्र, जमशेदपुर द्वारा जिला बाल कल्याण समिति सरायकेला खरसावां को एक ज्ञापन देकर मांग की गई कि मोहितपुर पंचायत, सरायकेला थाना अंतर्गत 22 बच्चों का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र नहीं बन पाया है जिनको समेकेतिक जन विकास केंद्र जो सिनी क्षेत्र में समाजिक कार्य करती है ने चिन्हित किया है। कमिटी के परियोजना समन्वयक बेनेडिकता एक्का एवं पूजा शर्मा ने एक ज्ञापन और 22 बच्चों की सूची बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रोहित महतो, सदस्य एस ए हैदर और बीना महतो को सौंपकर उक्त बच्चों का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में मदद करने की मांग की समिति ने इस मामले में पूरी मदद आस्वासन दिया।
Advertisements