जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ और AIDSO के संयुक्त नेतृत्व में सत्र 2021 से 2023 की सैकड़ों छात्राओं के साथ मिलकर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विमेंस यूनिवर्सिटी में छात्रों के तालाबंदी किया गया और जोरदार आंदोलन किया गया छात्र संघ इंटरमीडिएट को बचाने के उद्देश्य से बहुत दिनों से लड़ाई लड़ रहा है इसी क्रम में सूचना मिली की सेकंड ईयर के छात्रों का क्लास भी रोक दिया है इसकी सूचना मिलते ही छात्र नेता सभी छात्राओं को सूचित किया और यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार हंगामा किया हंगामा देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रभार कुमार सिंह एवम डीएसडब्ल्यू सभी के उपस्थिति में बैठक हुआ और सभी लोगो ने गंभीरता के साथ कहा की जो भी मांगे है इंटरमीडिएट को लेकर 72 घंटे के भीतर समाधान कर लिया जाएगा।
हेमंत पाठक आजसू छात्र संघ से कहा की कुलपति महोदया को कोई भी विवादित चीजों को पारित करने से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम छात्र संघ और छात्राओं को विश्वाश में लेने की आवश्यकता थी परंतु कुलपति महोदया कुछ ज्यादा ही तेजी के साथ कार्य करने में विश्वास रखती है , और सरकार से मांग करते है की सत्र 2022-2024 के लिए ग्यारहवीं में नामांकन प्रारंभ करवाने का आदेश पारित करे और सरकार 2 वर्षों में जमशेदपुर में पुनः विमेंस इंटर कॉलेज खोलने का रास्ता साफ करे , ताकि छात्राओं को समस्या न हो , ज्ञात हो की जब कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा मिला था उसी वक्त इंटर की पढ़ाई बंद कर देना चाहिए था उसके बाद जब मोदी जी ने 2019 में उद्घाटन किया विमेंस यूनिवर्सिटी का तो उस समय भी रोक लगाया जा सकता था लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं गया और आज अचानक से छात्राओं को बीच मझधार में छोड़ देना उचित नहीं है इसका समाधान कुलपति महोदया और सरकार शीघ्र निकाले नही तो अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के लिए तैयारी किया जायेगा।
सोनी सेन गुप्ता ए.आई.डी.एस. ओ -जमशेदपुर के लिए काला दिन है जब दो महिला कॉलेज में से एक महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद हो रही और छात्राओं की व्यथा सुनने बाला भी कोई नही है इस तरह से छात्राओं के मन में अविश्वास जगाना शिक्षा जगत के लिए सही है ,नए नामांकन प्रारंभ करना होगा और जो भी समस्या है उसपर शीघ्र निर्णय लेकर कॉलेज का माहोल पढन पाठन के लिए तैयार करना होगा यही हमारा मांग है। आज के इस हंगामे में हेमंत पाठक, समर महतो, जगदीप सिंह, अभिषेक दुबे, कामेश्वर प्रसाद,आशा कुमारी, संध्या कुमारी, स्वाति कुमारी, स्वेता कुमारी, सुरभि कुमारी, पूजा कुमारी, लाली कुमारी, आकांक्षा कुमारी, मेघा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, एवम सेकडो छात्राए उपस्थित थी।