जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर के रहने वाले इरशाद हुसैन ने टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इरशाद हुसैन को शुक्रवार की दोपहर बाद हयात नगर डिमना बस्ती में गोली मारी गई थी. उन्हें इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बताते हैं कि बच्चों के विवाद में इरशाद हुसैन की हत्या हुई है. इस हत्याकांड में शहबाज और उसके साथियों का नाम आ रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर डिमना बस्ती में बदमाशों ने शुक्रवार को एक युवक इरशाद हुसैन को गोली मार दी थी. गोली इरशाद हुसैन के सीने में मारी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे. घटना की सूचना पुलिस को भी दी थी. इरशाद हुसैन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से घायल इरशाद को उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया था. बताते हैं कि इरशाद हुसैन इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. वह अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी बदमाश तमंचा लेकर घूम रहे थे और इरशाद हुसैन को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बस्ती के लोगों का कहना है कि हयात नगर के लोगों ने बताया कि ईद के दिन हयातनगर नीचे बस्ती और ऊपर बस्ती के बच्चों के बीच विवाद हुआ था।
इस विवाद में नीचे बस्ती के लड़कों ने ऊपर बस्ती के बच्चों को पीट दिया था. तभी से ऊपर बस्ती के लोग खार खाए हुए थे. बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर नीचे बस्ती के कुछ बच्चे ऊपर बस्ती की तरफ गए थे. तो उन पर युवकों ने पिस्टल से फायरिंग की थी. लेकिन फायर मिस हो गया था. बच्चे भाग कर आए और इरशाद हुसैन को बताया कि उन पर गोली चलाई गई है. इसके बाद इरशाद हुसैन ऊपर बस्ती पहुंचा और गोली चलाने वालों से पूछा कि बच्चों पर क्यों गोली चलाया. इस पर युवकों ने कहा कि वह इरशाद को भी गोली मार देंगे. इसी बहस में इरशाद को सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी. गोली चलाने वाले युवकों में शहबाज और उसके साथियों का नाम आ रहा है।