जमशेदपुर : क्षत्रिय समाज के कन्हैया सिंह ने गोबिंदपुर में हुए क्षत्रिय सम्मान समारोह में मंगल कालिंदी को बतौर मुख्य अतिथि बनाने का विरोध करते हुए बयान जारी कर कहा कि क्षत्रिय समाज को क्षत्रियकुल में अतिथि नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि क्षत्रिय कुल में कई सम्मानित विधायक है जिसमें मुख्य रूप से श्री सरयू राय , सी पी सिंह, जय मंगल सिंह समेत अन्य कई लोग है जो समाज में आईना के रूप में कार्य करते है लेकिन कौन सी मजबूरिया रही क्षत्रिय कुल का जिसमें मंगल कालिंदी जैसे विधायक को मुख्य अतिथि बनाया गया।
कन्हैया सिंह ने यह भी कहा कि या तो उक्त कार्यक्रम को सामाजिक कार्यक्रम घोषित करना चाहिए या मंगल कालिंदी को क्षत्रिय कुल की सदस्यता दे उन्हें राजवंश का राजा घोषित कर देना चाहिए , इस तरह के घृणित कार्य कर मंच पर बैठे सभी सम्मानित क्षत्रिय महानुभाव समाज के नजरो में गिर चुके है और इसका परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेगा।