जमशेदपुर : जनता दल यूनाइटेड के जमशेदपुर महानगर सचिव विकास कुमार ने पत्राचार के माध्यम से झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से कई मुद्दों पर सवाल उठाए, जदयू महानगर सचिव विकास कुमार का कहना है प्राइवेट स्कूल की मनमानियां से आमजन काफी द्रवित है प्रतिवर्ष किताबों की दरों में वृद्धि एवं प्रतिवर्ष नई किताबें बदल देना साथ में एक और नई बात किताबें वही चैप्टर बदल देना या अध्याय का स्थानांतरण कर देना इस महंगाई के दौर में आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
यहां तक की प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि ऐसा लगता है की शिक्षा सिर्फ और सिर्फ एक व्यवसायिक्करण का माध्यम बन चुकी है प्राइवेट स्कूल अपने एक दुकानदार को तय करते हैं और उनके माध्यम से ही आम जनता को जिनके बच्चे जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उस स्कूल के द्वारा निर्धारित दुकानदार के पास ही उस कक्षा की किताबें क्रय कर सकते हैं यह एक बहुत बड़ी विडंबना है सिलेबस के आधार पर सारे बुक स्टोर में किताबें उपलब्ध हो ताकि मूल्य वृद्धि दर में गिरावट आ सके और साथ ही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लग पाये , निर्धारित बुक स्टोर में किताबें मिलने के कारण दुकानदारों का मनोबल भी काफी ऊंचा होता है जिससे गरीब जनता त्रस्त है।