जमशेदपुर : साकची मानसरोवर होटल के सामने समाजसेवी रवि जयसवाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जश्न मनाया. श्री राम नाम के उद्घोष से जहां साकची इलाका पूरा राममय हो गया. वहीं जबरदस्ती आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहा ऐसा जश्न था कि आतिशबाजी थोड़ी देर के लिए भी नहीं रुक रहा था. हर राहगीर इस नज़ारे को देखकर खुशी से जय श्री राम का नारा लगाते नजर आए. समाजसेवी व उनकी टीम के द्वारा इस दौरान राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण कर सभी का मुंह मीठा कराया गया. रवि जयसवाल ने कहा कि ये 500 साल का तप, तपस्या, त्याग का जश्न है. भगवान राम के गर्भ गृह में विराजमान होने से पूरे संसार में खुशी का माहौल है. सभी लौहनगरवासियों और देशवासियों को बधाई जो इस पल के गवाह हैं।
Advertisements