https://youtube.com/shorts/XgXDi77QXk4?feature=share
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में इन दिनों सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के आवास में निकला 12 फीट का अजगर सांप. यह अजगर बॉडीगार्ड के रूम में निकला जिसे सुबह के 4:00 बजे रेस्क्यू करके उसे जंगल में छोड़ दिया गया. सुबह के 4:00 बजे जब गार्ड को सांप की भनक लगी तो एसएसपी आवास में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद स्नेक रेस्क्यूअर राहुल सिंह वहां पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
वहीं कुछ दिन पूर्व जुबिली पार्क के पास एक नाग सांप निकल आया था. इसको लेकर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में लोगों ने नाग सांप को घेर लिया और फिर किसी तरह स्नेक रेस्क्यू करने वाले चंदन पाठक से लोगों ने संपर्क साधा. चंदन पाठक खुद पहुंचे और खतरनाक सांप को पकड़कर अपने काबू में कर लिया. उसको फिर ले जाकर जंगल में छोड़ दिया. यह कोबरा नाग था, जिसको स्पेक्टेकल्ड कोबरा कहा जाता है. नाग सांप काफी जहरीला सांप माना जाता है, जिसमें न्यूरोटॉकिस्स जहर पाया जाता है. वहीं तीसरी घटना सिदगोड़ा के एग्रीको के पास की थी. जहां लंबा अजगर सांप मिला था।