जमशेदपुर : अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों और सड़कों पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन ने कुल 52 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए हैं।
इसमें 30 जमशेदपुर शहर, जबकि 22 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किए हैं और 300 अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। 23 जनवरी तक इनकी प्रतिनियुक्ति निर्धारित स्थान पे रहेगी। इनकी प्रतिनियुक्ति से संबंधित आदेश उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और सीनियर एसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से जारी की हैं। सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है, कि अपने-अपने क्षेत्र में घूम घूम कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था देखें। थानेदारों को अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने का निर्देश दिया गया है।
22 को यदि जुलूस आदि निकाला जाता है तो उस दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्कॉट की व्यवस्था करेंगे। विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे और निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। मंदिरों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि को लेकर थाना प्रभरियों, पुलिस निरीक्षकों और डीएसपी को अपने स्तर से आवश्यकतानुसार पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने एवं निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। धालभूम व घाटशिला के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार संभालेंगे। प्रशासन की ओर से जिले में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सम्पूर्ण तयारी कर ली गई है।
Advertisements