जमशेदपुर : साकची मुर्गी लाइन में चल रहे जुआ व मटका अड्डे से पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में।मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी उमेश कुमार शर्मा, सीतारामडेरा न्यू ले आउट निवासी सूरज प्रसाद, काशीडीह लाइन नंबर नौ निवासी रजनीश लाल, साकची चावल मार्केट निवासी जतन घोष और साकची ग्वाला बस्ती रोड नंबर तीन निवासी विजय कुमार घोष शामिल है. पुलिस ने छापेमारी में गिरफ्तार युवकों के पास से 550 रुपये के अलावा मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया है. साकची थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Advertisements