जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां काशीडीह लाइन नंबर एक, बगान नंबर 3 की रहने वाली 5 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 22 वर्षीय सपना कुमारी के रूप में हुई है. जो संदीप पूरन की पत्नी थी. सपना की शादी को महज एक साल हुआ था, और वह 5 महीने की गर्भवती थी. अचानक उसकी संदिग्ध हालात में मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)