जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के आस्था ट्विन सिटी परिसर में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में गिरने से पांच वर्ष के आदर्श कुंभकार की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, आदर्श अपने पिता तपन कुंभकार के साथ साइट पर आया था. तपन कुंभकार मानगो कुमरूम बस्ती का रहने वाला है. उसने बताया कि सुबह वह मानगो चौक पर काम के लिए खड़ा था. इसी दौरान ठेकेदार वहां पहुंचा और उसे काम पर चलने के लिए कहा. पहले उसने बच्चे के कारण मना किया, लेकिन ठेकेदार के जोर देने पर वह बेटे को साथ लेकर वहां चल रहे काम के साइट पर पहुंच गया।

साइट पर पहुंचने के बाद तपन काम में लग गया और आदर्श वहीं पास में खेल रहा था. करीब तीन बजे अचानक बच्चा गायब हो गया. आसपास के मजदूरों ने मिलकर खोजबीन शुरू की. इस दौरान निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में बच्चे की चप्पल दिखाई दी. कुछ मजदूर जब अंदर उतरे, तो देखा कि बच्चा टैंक में गिरा पड़ा है. तुरंत उसे बाहर निकालकर बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ठेकेदार मोबाइल बंद कर फरार है।



