जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब अस्पताल की एक इमारत की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो मरीजों के शव बरामद हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरीय प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। रेस्क्यू टीमों द्वारा तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छत गिरने की आवाज तेज धमाके जैसी थी, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय वार्ड में कई मरीज मौजूद थे। अब तक दो मरीजों को निकाला जा चुका है है वहीं दो शव बरामद हुए है. प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एमजीएम अस्पताल राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है और यहां सुरक्षा मानकों की स्थिति को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को अस्पताल के अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया है।



















