जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इमरजेंसी वार्ड में इलाज न मिलने से एक मरीज ने दम तोड़ दिया — और वजह थी अस्पताल स्टाफ की गैरहाजिरी!
“अब सवाल उठता है — क्या यह सिर्फ लापरवाही है या गैर-इरादतन हत्या? और क्या इस मामले में कोई जेल जाएगा?”
“जिम्मेदार कौन है? अस्पताल अधीक्षक? डॉक्टर? नर्स? या फिर स्वास्थ्य मंत्री जिनके पास देखरेख की जिम्मेदारी है?”
“हॉस्पिटल मैनेजमेंट पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। न ड्यूटी रोस्टर ठीक से बना है, न ही इमरजेंसी सेवाएं सुचारू हैं। सवाल ये भी है कि आखिर इस सिस्टम की निगरानी कौन कर रहा है?”
“इस एक मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या कोई सस्पेंड होगा, क्या कोई जेल जाएगा या फिर हमेशा की तरह एक जांच कमेटी बना दी जाएगी? इस मामले में तुरंत कार्यवाही हो, और जो भी हो दोषी उसे सज़ा मिले। क्योंकि ये सिर्फ एक मौत नहीं है, ये सिस्टम की हत्या है!”
