जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती में तलवारबाजी और मारपीट की एक सनसनीखेज घटना सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित राम कुमार सिंह ने सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ऋतिक सिंह, अमित सिंह, अनुभव सिंह, उत्कर्ष सिंह, आशीष रंजन उर्फ दीपू सहित अन्य अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त आरोपियों ने उसे निशाना बनाते हुए तलवार से हमला करने की कोशिश की और मारपीट की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Advertisements
