जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट एचपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार दोपहर एक महिला से बदमाशों ने सरेआम पर्स की छिनतई कर ली और फरार हो गए. पीड़िता की पहचान नामदा बस्ती निवासी तारा दुबे के रूप में हुई है. इस घटना ने क्षेत्र की महिलाओं में असुरक्षा की भावना को और बढ़ा दिया है. घटना दोपहर करीब एक बजे की है जब तारा दुबे टिनप्लेट एचपी पेट्रोल पंप की ओर जा रही थीं उसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात युवक ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और तेज़ी से भाग निकला. घटना के वक्त सड़क पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन बदमाश इतनी फुर्ती से वारदात को अंजाम देकर भागा कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. पीड़िता ने गोलमुरी थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisements
