जमशेदपुर : संपत्ति विवाद को लेकर साकची मोहन कॉम्प्लेक्स में शनिवार को छप्पन भोग और अटवाल फर्नीचर के संचालकों के बीच हुई मारपीट और हंगामा मामले में दोनों पक्ष की ओर से साकची थाना में केस दर्ज कराया है. एक पक्ष से सुखविंदर सिंह रोनी ने राजा भाटिया, रोमी भाटिया, करण भाटिया, अर्जुन भाटिया पर हथियार से लैस होकर जान मारने की नियम से हमला करने और संपति कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरे पक्ष से राजा भाटिया ने गुलशन सिंह, भुपेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, पांडा, मग्लेश कौर, अविनाश कौर और करण सिंह पर हथियार से लैस होकर जान मारने की नियत से।हमला करने और संपति कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गौरतलब है शनिवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. सूचना मिलने पर साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया था।
