जमशेदपुर : साकची आम बागान मैदान में वन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार सहित सभी समुदाय के नामचीन चेहरे शामिल हुए. इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी।
इस दौरान रोजेदारों के लिए कई प्रकार के व्यंजन और फलों की व्यवस्था की गई थी. बिरयानी, तरबूज, अंगूर, केला, संतरा, चना सहित शरबत की व्यवस्था रोजेदारों के लिए की गई थी. इस दौरान समाजसेवी शिव शंकर सिंह, विजय खां, धर्मेंद्र सोनकर, मोहम्मद शाहनवाज सहित कई नामचीन चेहरे इस दावत ए इफ्तार में शामिल हुए।