जमशेदपुर : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बच्चों के नाम पर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की कोशिश की जा रही है। एक जालसाज व्यक्ति मोबाइल नंबर 7294928279 से कॉल कर खुद को गम्हरिया की सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) बताते हुए लोगों को गुमराह कर रहा है।
जब गम्हरिया की वास्तविक सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे स्वयं उस नंबर पर कॉल किया, जहां सामने वाले ने फिर से खुद को गम्हरिया का सीडीपीओ बताया। लेकिन जब सीडीपीओ ने पूछा कि गम्हरिया किस जिले में है? तो आरोपी ने तुरंत कॉल काट दिया। सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि ऐसे दो-चार और मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ठगों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और अभिभावकों को निशाना बनाने की कोशिश की है।
इस मामले में संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्राथमिक रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि अगर कोई योजना आती है, तो उसकी जानकारी सीधे आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से दी जाएगी। अनजान नंबरों से आने वाली योजनाओं संबंधी कॉल या पैसे भेजने की बातों पर विश्वास न करें और तुरंत स्थानीय थाना या साइबर सेल में रिपोर्ट करें।
