जमशेदपुर : शहर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत दाईगुट्टू रोड नंबर 5 में सोमवार देर रात एक बुज़ुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल बुज़ुर्ग मदन प्रसाद साहू रोज़ की तरह अपने घर के बाहर कुत्ते को टहला रहे थे, तभी स्थानीय युवकों नंदु और डब्बू के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने मदन साहू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके गले, पीठ और सिर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया. घायल के बेटे ने बताया कि उनके पिता पहले सिविल विभाग में काम करते थे और वर्तमान में घर पर ही रहते हैं। हमलावर नंदु और डब्बू भी दाईगुट्टू के ही रहने वाले हैं।
फिलहाल परिजनों ने इस घटना की शिकायत मानगो थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।