
जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सिदगोड़ा के विद्यापति नगर का रहने वाला शुभम कुमार है. इसके पास से पुलिस ने छिनतई किए गए आईफोन समेत अलग-अलग कंपनी के 25 फोन, एक एसबीआई का एटीएम कार्ड, 33 हजार रुपए नकद और एक स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार 16 नवंबर की रात गोलमुरी थाना अंतर्गत नीलडीह सिग्नल, गोलमुरी चर्च रोड के पास तथा अन्य स्थानों में स्कूटी एवं बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं से पर्स छिनतई करने का मामला दर्ज हुआ था।
