जमशेदपुर : वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर शीतला माता मंदिर, साकची के प्रांगण में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित श्री राजू बाजपेई के सुपुत्र पंडित अभिषेक बाजपेई द्वारा व्रत रखने वाली महिलाओं को वट सावित्री व्रत की महत्ता और कथा सुनाई गई।
कथा में सावित्री की सत्यनिष्ठा, तपस्या और अपने पति के प्रति अटूट प्रेम को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित महिलाओं में भक्ति और संकल्प की भावना जागृत हुई। मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा और भक्तों ने श्रद्धा से व्रत किया व पेड़ की पूजा की। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति और श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा। इस धार्मिक अवसर ने समाज में पारंपरिक मूल्यों की महत्ता को पुनः रेखांकित किया।
