जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत टिस्को कंपनी सुनसुनिया गेट स्थित डायमंड होटल के पास गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया. यहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया. डिवाइडर करीब एक फिट का था और उसके ऊपर ट्रेलर कैसे चढ़ गया. यह देख सब हैरान थे. हर कोई इसे देख रहा था. घटना के बाद जहां चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर आवागमन बाधित हो गया।
कहा जाता है कि ट्रेलर की रफ्तार रही होगी, जो इस कदर डिवाइडर पर चढ़ गया. डायमंड होटल के सामने पुरानी कार खरीद बिक्री का शो रूम है. उसकी कारें भी वहां खड़ी रहती है. अगर ट्रेलर वहां नहीं रुकता तो शो रूम के मालिक को नुकसान हो सकता था. बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक न तो बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची थी और न ही ट्रेलर मालिक द्वारा उसे हटाया गया था, जिस कारण राहगीरों को सड़क से गुजरने में परेशानी हो रही थी।
Advertisements