जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी जबकि दो युवक घायल हो गए. मृतक आदर्श गृह निर्माण सोसाइटी के याईएन यादव के ड्राइवर लक्की है जो आदर्श नगर में ही रहता था. इस घटना में घायल दो युवक अंकित, राजेश यादव का बेटा है और वाईएन यादव का पौत्र है. वहीं दूसरा युवक आयुष है. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी आदर्श नगर से अंकित अपनी बहन को रांची एयरपोर्ट छोड़ने के लिए ड्राइवर के साथ गया था।
उसके साथ आयुष भी था. बहन को छोड़कर वे लोग जब लौट रहे थे, तब तमाड़ के पास स्पीड चल रही कार डिवाइडर से टकरा गई और फिर चीख पुकार मच गयी. इस घटना में ड्राइवर लगी बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी वहीं पर बाद में मौत हो गई. वही अंकित और आयुष को तत्काल तमाड़ से जमशेदपुर लाया गया जिनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है।
Advertisements