JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जो नंबर एक के रहने वाले दो छात्र की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है की रवि का जन्मदिन था. तीन दोस्त रवि, रियान और निशांत रविवार के शाम फुटबॉल खेलने के बहाने जन्मदिन मनाने बाराबंकी डैम चले गए. स्नान करने के लिए जैसे रवि डैम में उतरा की रेहान का पैर स्लिप कर गया. उसके बाद अपने दोस्त रवि को पकड़ा और रवि ने निशांत को लेकिन निशांत बच गया और दोनों दोस्त डैम में चले गए. इसी दौरान डूबने से दो छात्र की मौत हो गया. रवि लोयोला स्कूल के दसवीं का छात्र है. रेहान एलएफएस स्कूल के आठवीं का छात्र है. निशांत ने अपने पिता को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी. वैसे पुलिस गोताखोर लेकर और गांव वाले के सहारे सुबह शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि रवि को बाहर जाना था इसलिए एक दिन पहले वह जन्मदिन मनाने अपने दोस्त के साथ गया था. इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
BIG-BREAKING-BIHAR : गोपालगंज में दुर्गा पंडाल में मचा भगदड़.. मासूम बच्चा सहित 3 की मौत.. 20 से ज्यादा घायल.. 8 लोगों की हालत गंभीर.. पीएमसीएच रेफर…
Advertisements