जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो युवक काफी दूर जा गिरे. वहीं बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनो को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. घायलों में बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी विनय ठाकुर और शिवम चौबे शामिल है. दोनो वरुण बेवरेजेस में काम करते है. मिली जानकारी के अनुसार दोनो मानगो की ओर से साकची की ओर जा रहे थे. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. फिलहाल दोनो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Advertisements