जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष बने अचिंतम गुप्ता को आपको बताते चले कि अचिंतम गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी कपिल हुई को 102 मतों से पछाड़ कर इस पद पर अपने आप को काबिज किया. कुल 252 लोगों की वोटिंग हुआ जिसमे से अचिंतम गुप्ता को 177 मत और कपिल हुई को 75 वोट मिला विजयी होने पर भूपेंद्र सिंह ने अचिंतम गुप्ता उर्फ ‘अप्पू दा’ को हार्दिक बधाई एवं सफलतम कार्यकाल की असीम शुभकामनाएं। अचिंतम गुप्ता के लंबे सार्वजनिक जीवन का अनुभव और सरल स्वभाव का का लाभ समिति को मिलेगा और जमशेदपुर में दुर्गापूजा का उत्सव पूरे धूमधाम से सम्पन्न होगा।
Advertisements