जमशेदपुर : रामनवमी एवं अन्य पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए, वही प्रशासन की ओर से जिले के डीसी, एसएसपी, सीटीएसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीओ, ADM एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अखाड़ा समिति के सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं एवं सुझाव रखी।
वहीं उपायुक्त और एसएसपी ने भी उन समस्याओं का निदान करने के आश्वासन देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, जिसमें मुख्यतः डीजे को नजर अंदाज करने, नशे का सेवन न करने के अलावा प्रत्येक कमेटी को 50-50 वॉलेंटर का नाम प्रशासन को देने को कहा गया। वहीं रामनवमी को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी शहर में तैनात रहेगी।