जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस लकड़ी गोदाम और वर्कशॉप में शनिवार की सुबह आग लग गयी थी. इस आग लगी की घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती के साथ पहुंच गए।
उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान समीर मोहंती और विधायक मंगल कालिंदी ने तत्काल प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा, जिसके बाद एसडीओ पारुल सिंह मौके पर पहुंची. दूसरी ओर, सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी।बिद्युत बरण महतो भी मौके पर पहुंचे. निवर्तमान सांसद बिद्युत बरण महतो के खिलाफ लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।
इस दौरान लोगों ने कहा कि आज तक भाजपा के सांसद रहते हुए दस साल में उनकी बस्ती में कभी बिद्युत बरण महतो नहीं पहुंचे. इसको लेकर नारेबाजी की गयी. जब बिद्युत बरण महतो बाहर निकले तो मामला शांत हुआ।
Advertisements