JAMSHEDPUR : शहर में गुरुवार की शाम एक घंटे की बारिश से शहर की कई सड़कें जाम हो गई और 100 से अधिक घरों में पानी घुस गया। बात करे आकाशदीप की तो बेसमेंट में लगभग सैकड़ों दुकान और ऑफिस है. 1 घंटे हुई बारिश से बेसमेंट में लगभग 2 फीट तक पानी भर गया जिससे बेसमेंट तालाब के शक्ल में तब्दील हो गया. जिससे लोगों को काफी नुकसान भी इस घटना से बेसमेंट में जिसका ऑफिस और दुकान है. सभी लोगों में आक्रोश का माहौल है. इस 1 घंटे की बारिश ने जेएनएसी के साफ सफाई का पोल खोल गया. ये सिर्फ टेलर था अभी सावन भादों बाकी है. अगर समय रहते इसपर विचार नहीं किया गया तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है।
वही दूसरी तरफ महज 13 एमएम बारिश ने नगर निगमों की साफ-सफाई की पोल खोल दी। साकची कालीमाटी रोड में करीब दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। सड़क किनारे खड़े कई चार पहिया और दो पहिया वाहन पानी में तैरने लगे। सड़क पर भारी जाम लग गया। चार घंटे तक गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रहीं थीं। कालीमाटी रोड में 20 से अधिक दुकानों में तीन-।तीन फुट तक पानी भर गया। साकची गुरुद्वारा बस्ती में 20, टाटा फाउंड्री में 15, बाराद्वारी में 30 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया। मानगो में भी कई घरों में बारिश का पानी घुस गया था। बिरसानगर से गुजरने वाले नाले में पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। नाले का पानी ओवरफ्लो कर 20 से अधिक घरों में भी घुस गया। स्थानीय निवासी मगन शर्मा ने बताया कि लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो गया। अपने बचाव के लिए लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पाए।