जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस नॉर्दर्न टाउन में सर्किट हाउस एरिया में एयर स्ट्राइक माक ड्रिल शुरू हो गई है। माक ड्रिल का सायरन बजते ही सर्किट हाउस एरिया में तैनात सिविल डिफेंस के जवान अलर्ट हो गए। सामने मैदान में क्रिकेट मैच हो रहा था।जैसे ही बच्चों ने सायरन सुना सभी जमीन पर लेट गए। ताकि हवाई हमले से बचा जा सके।

एयर स्ट्राइक ठीक 5 बजे महारानी मेंशन के ए ब्लॉक में हुई। एयर स्ट्राइक की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनमें एसडीओ शताब्दी मजूमदार ,सिटी एसपी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल आदि थे। सिविल डिफेंस के जवानों ने बिल्डिंग को कार्डन आफ कर दिया। अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं। सिविल डिफेंस के जवानों को बिल्डिंग में भेजा गया ताकि पता चल सके कि एयर स्ट्राइक से कितना नुकसान हुआ है।

बिल्डिंग में घुसे जवानों ने बताया कि बिल्डिंग में काफी डैमेज हुआ है। कई लोग घायल हुए हैं। माक ड्रिल के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। जुबली पार्क का गेट बंद कर दिया गया है। किसी को जुबिली पार्क से आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

सर्किट हाउस एरिया की तरफ आने जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। क्षेत्र में लोगों को हिदायत दे दी गई थी कि एयर स्ट्राइक संभावित है। इसलिए कोई भी किसी भी तरह की रोशनी नहीं करेगा। ना लाइट ऑन करेगा। माक ड्रिल स्थल पर साढ़े तीन बजे से ही लोगों की भीड़ जुटी थी। लोग माक ड्रिल देखने आए थे। माक ड्रिल से पहले सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने वहां मौजूद आम जनता को वहां से हटा दिया। सिविल डिफेंस के जवानों ने माइक से अपील की कि लोग माक ड्रिल स्थल को खाली कर दें।